उस्मानाबाद से गुगल मेप के जरीये कच्छ के चौबारी इलाके के खडीर बेट पहुँचा लेकिन BSF ने पकड लीया
रापर, कच्छ : कहते है कि जिसे किसीभी चीज से मुहब्बत हो जाती है वो अंधा हो जाता है, खासकर जब युवा लडकों की बात आयें तो एसे मामलो में कई बार ये उम्र में वो कुछ एसा कर गुजरते है जो आम लोग सोच भी नहीं सकते।
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के ख्वाजानगर में रहनेवालें इन्जिनीयरींग के स्टुडन्ट जिशान सलीम सिद्दिकी को सोशल नेटवर्क पर कथित तौर पर पाकिस्तानी लडकी से मुहब्बत हो गई और उसकी दिवानगी इस हद तक बढी की घर से अपनी बाईक ले कर गुगल मेप के जरीये कच्छ के रण की पाकिस्तानी बॉर्डर के खडीर बेट तक पहुँच गया। लोकल मीडिया के मुताबिक जिशान सरहदी गाँवों में बाईक ले कर घुम रहा था और लोगों से पूछ रहा था कि पाकिस्तान जानें के लिय़े कौन सा रास्ता बहतर है।

दरअसल जिशान के घरवालों ने जब उसके गूम होनेकी नोट महाराष्ट्र पुलिस में दी तब उसका फोन गुजरात के कच्छ में ट्रेस हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसकी कॉल डीटेईल्स नीकाली। पाकिस्तान में फोन करने और वहाँ से फोन आने की बात जब सामने आई तो महाराष्ट्र पुलिस नें मामलें को गंभीरता से लिया। जिशान के सोशल नेटवर्क को खंगाला गया और चेट पढनें के बाद पुलिस को लगा के ये प्यार-मुहब्बत का मामला है या तो फिर ISI की हनीट्रीप है।
महाराष्ट्र पुलिस से जिशान की खबर मीलने के बाद कच्छ SOG, LCB और BSF सारे एलर्ट हो गये और जिस गाँवो में वो घुमा था वहाँ के लोगों से पूछताछ की गई। खडीर से पाकिस्तान जानें के लिए नीकले जिशान की बाईक रण के कीचड में धँस गई और वो चलता हुआ बॉर्डर की तरफ नीकला, आखिरकार रास्ता भटक गया और काढवांढ की BSF पोस्ट के जवानों के हाथ पकडा गया। जिशान को गिरफतार कर लिया गया है और उससे ज्यादा पूछताछ के बाद महाराष्ट्र पुलिस को सोंप दीया जायेगा।