अनील देशमुख से मील कर 21 जुलाई को रिलीज़ हो रही फ़िल्म “मुहम्मद – ध मेसेंजर ऑफ गॉड” को रोकनें की माँग की थी रज़ा अकादमी ने
मुंबई : मुंबई में स्थित रज़ा अकादमी के मोईनमियाँ और सईद नूरी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनील देशमुख से रूबरू मील कर 21 जुलाई को डिजिटल प्लैट्फ़ॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म “मुहम्मद : द मैसेंजर ऑफ गॉड” के वितरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जो इस्लाम के पवित्र पैगंबरसाहब के जीवन पर आधारित है।
रज़ा अकादमी ने फिल्म के एक वितरक डॉन सिनेमा को भी पत्र आग्रह किया था कि शहर में अशांति और कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने से पहले 21 जुलाई को फिल्म की डिजिटल रिलीज को रोक दिया जाना चाहिए।
रज़ा अकादमी की माँग को ले कर आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनील देशमुख ने केंद्र के इलेक्ट्रॉनिक और IT मंत्रालय को फ़िल्म को धारा 69A के तहत ब्लॉक करने की माँग की है । देशमुख ने केंद्रीय मंत्रालय से माँग की है कि सोशल नेट्वर्क यूटूब,फ़ेस्बुक,ट्विटर,व्होटसएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट को भी आदेश दिया जाए के वो इस फ़िल्म को ना दिखाए।