मुँबई, महाराष्ट्र : करीब 100 से ज्यादा सक्रिय मुस्लिम महिलाओं के फोटो सोशल नेटवर्क से डाउनलॉड कर Bullideals नाम की एप पर अभद्र तरीके से अपलॉड करने के मामले में मुँबई सायबर सेल पुलीस को बडी कामयाबी मीली है। Bullideals बनानेवालें 21 साल के इंजिनीयरींग विध्यार्थी विशाल झा को मुँबई सायबर सेल ने बेंग्लुरू से सोमवार को गिरफ्तार कर लीया है ओर उसे बांद्रा कोर्ट में आज दोपहर में पेश भी कीया। बांद्रा कोर्ट के मेजिस्ट्रेट ने आरोपी विशाल झा को 10 जनवरी तक रीमान्ड के लिए पुलीस हिरासत में भेज दीया है ओर उसके घर की तलाशी लेने की ईजाजत भी पुलीस को दी है।

Bullideals मामला सामने आने पर देश भर से लोगोे ने आपत्ति जताई थी ओर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी करनेवाली इस एप पर पाबंदी लगाने की ओर इसे बनानेंवाले लोगों को ढुँढ कर उन पर कानुनी कार्रवाई करने की भी माँग उठी थी। शिवसेना की महिला सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने IT मंत्री मौलिन वैष्णव और महाराष्ट्र के DGP से गुहार लगाई थी की जल्द से जल्द इस मामलें के आरोपीओं को पकडा जायें।