रास्ते में थूँकने और मास्क ना पहनने पर पेनल्टी 200 से बढाकर 500 की गई

0
1153
रास्ते पर थूँकने और मास्क ना पहनने पर पेनल्टी को 200 से बढाकर 500 कर दीया गया

पान मसाला की जिस दुकान के करीब ग्राहक थूँकते पाये जाएँगे उस दुकान वालें को 10000 रुपये की पेनल्टी

अहमदाबाद : शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुजरात सरकार अलग अलग उपाय कर रही है और कई कडे नियम भी नागरिकों पर लगा रही है। आज एडमीनीस्ट्रेशन के अधिक मुख्य सचिव डॉ.राजीव गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जाहिर की है। जिसमें आदेश दीया गया है कि अब से अहमदाबाद शहर के रास्तों पर खुले में थूँकनेवालों और मास्क ना पहननेवालों पर पेन्लटी को 200 से बढाकर 500 रुपये लीया जायेगा और जिस पान मसाला की जिस दुकान के करीब ग्राहक थूँकते पाये जाएँगे उस दुकान वालें को 10000 रुपये की पेनल्टी की जायेगी।