पुलीस द्वारा दिए गए मेमो से नाराज़ हुए व्यापारी
अहमदाबाद, गुजरात : शहर के रीलीफ़ रोड पर शनिवार को सुबह पुलीस नें मेगा ड्राइव के तहत ट्राफ़िक नियमों के अंतर्गत व्यापारीयों को और माल-सामान लाने ले जाने वाले वाहनों को दंडित करना शुरू किया जिसमें कई वाहनों को डीटेइन भी किया गया।

रीलीफ़ रोड पर व्यापारीओं को 500 रुपये की रक़म के मेमो दिए जाने की बात सुन कर सारें लोग कालूपुर पुलीस थाने के बाहर इकट्ठा हों गए और पुलीस ड्राइव के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शित करते हुए अपनी दुकानों को बंद कर दिया। रीलीफ रोड की शॉप ओनर एसोसीऐशन ने इस को ले कर इक पत्र भी ज़ाहिर किया है जिसमें लिखा है कि कोरोना की वजह से हमारें रोज़गार चौपट हो गया है उस पर ट्रैफ़िक की समस्या को ले कर डर का माहौल बनाया जा रहा है।
रीलीफ़ रोड पर हुए विरोध के वक़्त बात बढ़ती देख बड़ी संख्या में पुलीस बल को बुलाया गया और मीडिया के लोग भी वहाँ जमा हो गए। मामले को देख कर कालूपुर के चौराहें पर आम लोगों की भी भीड़ जमा हो गई जिन्हें पुलीस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया। व्यापारीओ के विरोध के वक़्त पुलीस के आला आधिकारी भी रीलीफ रोड पर पहुँचे थें और उनका कहना था कि हम कानुनी कार्यवाही कर रहे है जिसका विरोध करना ठीक नहीं।
