रोहतक, हरियाणा : अंग्रेजी अखबार ध हिंदु में छपी इक खबर के मुताबिक हरियाणा के रोहतक के टिटोली गाँव की पँचायत ने मुसलमानों को ले कर इक मौखिक फरमान जारी किया है। मुसलमानों को हिदायत दी गई है कि वे अपने नाम हिंदी वाले रखे, अरबी या फारसी नहीं और वे सार्वजनिक स्थल पर नमाज भी न पढें और खुद कि पहचान जाहिर करने वाली चीजें न दिखाएं जैसे कि सर पर टोपी ना पहनें और दाढी भी लंबी ना रखें।
इस मामले पर गाँव के एक मुस्लिम नेता ने मीडिया से कहा कि हमारे समुदाय ने गाँव में सद्भभावना बनाए रखने के लिए पँचायत के फैसलों को मान लिया है। हम बँटवारे के बाद से ही हिंदु नाम रखते आए है और सर पर टोपी या दाढी नहीं रखते है। वैसे भी गाँव में कोई मस्जिद नहीं है, इसलिए हम शुक्रवार या किसी मौके पर नमाज अदा करने 8-10 कि.मी दूर रोहतक शहर जाते है।
मीडिया की खबर के मुताबिक रोहतक के SDM राकेशकुमार ने पत्रकारों को कहा कि “यह मामला हमें पता चला है जो बिलकुल असंवैधानिक है और इस संबंध में सरपंच से प्रशासन बात करेगा।”