सुन्नी मुस्लिम वक्फ कमिटीने “वक्फ गाईड” पुस्तकका विमोचन कीया ओर कोरोना वॉरियर्सका भी किया सम्मान

0
692

अहमदाबाद, गुजरात : शहर की वक्फ संपत्तिओं का संचालन कर रही सुन्नी मुस्लिम वक्फ कमिटी ने आज अपनें कार्यालय पर कोरोना महामारी के वक्त अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉकटर्स, सामाजिक कार्यकरों और पत्रकारों का सम्मान किया और “वक्फ गाईड” पुस्तक को प्रकाशित किया जिसे अल्ताफहुसैन सैयद ओर मोहम्मद इकबाल कागदी ने लिखा है। “वक्फ गाईड” पुस्तक में 1995 वक्फ एक्ट के बारे में अनेकविध जानकारीयाँ दी गई है जो सवाल-जवाब के रूप में है ओर शायद पूरे देश में इस तरह की सूरत में प्रकाशित की गई पहली किताब है।

“वक्फ गाईड” पुस्तक के लेखकों नें वक्फ कमिटी के ट्रस्ट को यह पुस्तक निःशूल्क दीया है और गुजरात में जहाँ कही से भी वक्फ संपत्तियों के ट्रस्ट इस को मँगवाना चाहते हों तो लेखकों से संपर्क करने पर उन्हें निःशूल्क पोस्ट से भेजी जायेगी। वक्फ गाइड पुस्तक में वक्फ संपत्तियों को ले कर हाईकोर्ट एवम् सुप्रिम कोर्ट के अलग-अलग फैंसलों पर भी रोशनी डाली गई है जो इक बहेतरीन पहल है। इस पुस्तक को अभी तो गुजराती भाषा में प्रकाशित कीया गया है लेकिन आनेवालें समय में इस के लेखक हिन्दी एवम् अंग्रेजी में भी इस को प्रकाशित करेंगे।

अहमदाबाद सुन्नी मुस्लिम वक्फ कमिटी द्वारा आयोजित “वक्फ गाईड” पुस्तक के विमोचन समारंभ एवम् कोरोना वॉरियर्स के सम्मान समारंभ में मुख्य अतिथी के तौर पर श्री ए.आई.शेख (अध्यक्ष, गुजरात राज्य वक्फ ट्रीब्युनल) ओर अतिथी विशेष के तौर पर श्री सज्जाद हीरा ( चेरमेन, गुजरात राज्य वक्फ बॉर्ड) एवम् श्री उस्मान पटेल ( उप सचिव, खेल एवम् सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग, गुजरात राज्य) हाजिर रहे थे। इन के अलावा सुन्नी मुस्लिम वक्फ कमिटी के प्रमुख जहीरूलहसन सैयद, ट्रस्टी रीजवान कादरी एवम् बडासाहब सैयद ओर अन्य ट्रस्टीगण ओर बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे थे।