नई दिल्ली : भाजपा की पूर्व प्रवक्ता एवम नेता नुपूर शर्माने आज सुप्रिम कॉर्ट में इक याचिका दाखिल की जिसमें माँग की गई कि देशमें उनके खिलाफ करीब एक डजन प्राथमिकी दर्ज हुई है उन सब को दिल्ली स्थानांतरित कीया जाये क्यूँकि उनकी जान को खतरा है।

सुप्रिम कॉर्ट ने इस याचिका कि सुनवाई के दौरान नुपूर शर्मा को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि “तुम अकेली देश में लगी आग की जिम्मेदार हो तुम्हें टीवी पर आ कर सारे देश से माफी माँगनी चाहिए। उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी तुम्हारे बयान की वजह से हुई है।”

सुप्रिम कॉर्ट ने नुपूर शर्मा को लताडते हुए ओर कहा कि “पैगम्बरसाहब पर दीया गया उनका बयान बताता है कि वे कितनी अडियल ओर अहंकारी है। अगर वे इक पार्टी की प्रवक्ता है ओर उन्हें लगता है कि उनके पास सत्ता का पीठबल है ओर उन्हें देश के कानुुन की इज्जत किये बगैर कुछ भी बयान दे सकती है तो उन्हें इस प्रकार के बयान देने का परवाना नहीं मील जाता।”

सुप्रिम कॉर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद नुपूर शर्मा के वकील ने कहा कि टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने सिर्फ न्यूज एन्कर के एक सवाल का जवाब दिया था तब कॉर्ट ने कहा कि फिर तो न्यूज एन्कर के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए। सुप्रिम कॉर्ट ने आखिरकार नुपूर शर्मा की याचिका को खारिज कर के उन्हें हाईकॉर्ट जाने को कहा है।