मामले में सूरत के सामाजिक अग्रणीओं ने PM, CM ओर गृह राज्यमंत्री से की आरोपीओं को जल्द से जल्द पकडनें की माँग

नवसारी, गुजरात : देश में कुछ सालों से मुसलमानों के खिलाफ कट्टरवादी संगठन ओर लोग जहर उगल रहे है ओर कई जगहों पर उन्हें नमाज पढने से भी रोका जा रहा है।

गुजरात में कट्टरवादीओं द्वारा मुसलमानों को प्रताडित करने का इक विडीयो सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है जो पीछले शुक्रवार 20 जनवरी का बताया जा रहा है। यह विडीयो सूरत जिले की चौर्याशी तहसील के हजीरा के मोरा टेकरा ईलाके की मोहंमदी मस्जिद का है जहाँ करीब 2 बजे मुसलमान जूम्मा की नमाज पढ रहे थे कि अचानक कुछ गुँडें वहाँ जूतें-चप्पलों समेत जबरन घुस गये ओर लोगों को मस्जिद में नमाज पढने से रोक कर बाहर नीकाला फिर गाली गलोच भी किया ओर अभद्र वर्ताव कीया।

सोशल नेटवर्क पर इस विडीयो के वाइरल होने के बाद सूरत ओर नवसारी के मुस्लिम समाज के लोगों ने नवसारी पुलीस अधिक्षक को इक ज्ञापन दीया है जिसमें माँग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जाँच पडताल कर गुन्हागारों को पकड कर उन पर कठोर कार्रवाई की जायें जो गुजरात की शांति, सलामती एवम भाईचारें के लिए खतरनाक है। इस ज्ञापन की नकल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल एवम गृह राज्यमंत्री को भेजकर उन्हें भी इस मामले में दखल देने के लिए अनुरोध कीया गया है।