शिवानंद झा ने दीये जाँच के आदेश, गाँधीनगर में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गांधीनगर : सोशल नेटवर्क पर पीछले कुछ दिनों से अज्ञात लोग गुजरात पुलिस के लिए कथित तौर पर ग्रेड पे 2800 करने की मुहिम चला रहे है और इस ग्रेड पे को ले कर 18 जूलाई को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को एक लेटर भी लिखा गया था।

आज गुजरात के DGP श्री शिवानंद झा ने इक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि “कुछ लोग ग्रेड पे को ले कर पुलिस कर्मीओं को उकसा रहे है और सोशल नेटवर्क का प्रयोग कर हिंसात्मक आंदोलन शुरु करने के इरादे से पुलिसवालों को गुमराह करनें का और उनमें असंतोष फैलाने का गैरकानुनी काम कर रहे है उसको कतई चलाया नहीं जायेगा। फिलहाल हम इस प्रकार की सारी कोशिशों पर नजर बनाएँ हुए है और इस साजिश को जो लोग परदे के पीछे या आगे से हवा दे रहे है हमनें उन्हें पहचान लिया है। इस तरह की मुहिम पुलिस एक्ट,1922 के तहत और फिलहाल के कोवीड-19 संकट के मद्दे नजर, डीजास्टर मेनेजमेन्ट एक्ट और एपीडेमिक डीसीज एक्ट के तहत मामला बनता है। “

सोशल नेटवर्क पर इस तरह के मेसेज को वाइरल कीया जा रहा है

गुजरात के DGP ने और कहा है कि “जो लोग ग्रेड पे की मुहिम चला रहे है और उसमें शामिल होंगे उन पर कानुनी तौर पर कडी कारवाई की जायेगी। जो इस तरह की मुहिम में कोई पुलिसकर्मी हिस्सा लेगा या उसे कीसी तरह सपोर्ट करेगा या सोशल मीडिया पर एसे उकसानेंवालें मेसेज फेलायेगा उस कर्मी पर विभागीय और कानुनी कारवाई की जायेगी।”

इस बीच गांधीनगर के सेक्टर-7 पुलिसथाने में लोक रक्षक दल पुलिस भर्ती के उमीदवारों को उकसानें के इल्जाम में कमलेश सोलंकी, भोजाभाई भरवाड और हसमुख सक्सेना नाम के मुजरिमों को पकडा गया है। इन पर इल्जाम है कि इन्हों ने फेकटरीओं में आग लगाने के लिए, हडताल करने के लिए पानी वितरण की सिस्टम को तहसनहस करनें के लिए लोगों को उकसाया था।