हिजाब मामले में सिग्नेचर केम्पेईन करने से पहले ही AIMIMके नेता हिरासत में लिए गये

0
643
फोटो : आसीम शेख

अहमदाबाद, गुजरात : कर्णाटक के अलग-अलग ईलाकों में चल रहे हिजाब आंदोलन के समर्थन में अहमदाबाद AIMIM के नेताओं ने शनिवार 12 फरवरी को शहर में इक सिग्नेचर केम्पेईन का कार्यक्रम रखा था जिसमें 100 फीट के सफेद कपडें पर हिजाब के समर्थन में लोगों से दस्तखत करवा कर उसे राष्ट्रपति को भेजा जाना था।

AIMIM के प्रवक्ता दानिश कुरैशी ने इक प्रेस रीलीज में बताया है कि “गुजरात की तानाशाही भाजपा सरकार संविधान की हत्या कर रही है। AIMIM गुजरात की अहमदाबाद ईकाई की तरफ से हिजाब के समर्थन में शांतिपूर्ण ओर संवैधानिक तरीके से होनेवाले कार्यक्रम को पुलीस की मदद से रोकने के लिए मजलिस अहमदाबाद के कई नेताओँ को हिरासत में लिया गया है।”

फोटो : आसीम शेख

दानिश कुरैशी ने बताया है कि पुलीस ने AIMIM गुजरात के महामंत्री एवम शहर प्रमुख एडवोकेट शमशाद पठान, ट्रेजरर एवम संगठन मंत्री मुनीर रंगवाला, संगठन मंत्री युनुस बिसोरा, प्रवक्ता एवम प्रभारी एडवोकेट अहमदहुसैन बेंजीवाला, म्यु.काउन्सीलर अफसानाबानु चिश्ती ओर म्यु.काउन्सीलर बीनाबेन परमार को हिरासत में ले कर उन्हें गायकवाड हवेली पुलीस थाने में रखा गया है।

AIMIM अहमदाबाद की तरफ से माँग की गई है कि हिरासत में लिए गये तमाम नेता एवम पदाघिकारीयों को फौरन रिहा कीया जाय।