अहमदाबाद की रहमा डेन्मार्क के कॉर्सोर टाउन में बनी 1 दिन की पुलिस

0
1948
कॉर्सोर पुलिस स्टेशन में अपनी छोटी बहन के साथ रहमा खान

डेन्मार्क की स्केटींग नेशनल टीम में भी रहमा का हुआ है चयन

कॉर्सोर, डेन्मार्क : अगर आप बच्चों को पूछो कि बडे हो कर क्या बनोगे तो कोई कहेगा डॉकटर, कोई कहेगा पायलट तो कोई कहेगा पुलिस। इसी तरह अहमदाबाद से डेन्मार्क गई रहमा खान को जब लोकल प्रशासन के कोम्युन ने पूछा कि आप बडी हो कर क्या बनेंगी तब उन्होंने कहा कि पुलिस।

अहमदाबाद के शेरखान पठान ग्रीन कार्ड पर 2010 से युरोप के डेन्मार्क के एक छोटें से टाउन कॉर्सोर में सहपरिवार रहते है। परिवार में पत्नि और दो बेटीयां है जिसमें बडी बेटी रहमा खान है जो डेन्मार्क की नेशनल स्केटींग टीम में चयनित हुई है।

डेन्मार्क की लोकल कोम्यनीटी के कोम्युन(वोलेन्टीयर्स) लोगों से वार्तालाप करते रहेते है। एक दिन उन्होंने रहमा खान से पूछा कि वे बडी होकर क्या बनेगी तब रहमा ने कहा कि पुलिस। रहमा का पुलिस बनने का जज्बा देख उन्हें टाउन के पुलिस स्टेशन में 1 दिन के लिये पुलिसकर्मी बनाया गया। पुलिस स्टेशन में काम करके रहमा बहुत खुश हुई क्युँकि पुलिस बनने का जो उनका ख्वाब था वो पूरा हुआ था भले एक ही दीन के लिये।