मक्का मुकर्रमा : इस्लाम की दो सबसे पवित्र जगहों में से एक काबाशरीफ को हर साल नयें किश्वाह(गिलाफ) से ढाँका जाता है। इस साल जब कोरोना संक्रमण के चलते हज होने की अनिश्चितता है तब काबा के लिये नये गिलाफ को बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हर साल जब दुनिया के देशों से आये हुए हाजी 9 जिलहज्ज को अरफात के मेदान में जाने के लिेये नीकलतें है तब गिलाफे काबा को नीकाल कर नया चढाया जाता है ओर पुराने गिलाफ को छोटे-छोटे टुकडे कर मुस्लिम श्रद्धालुओं में बाँट दीया जाता है।