अहमदाबाद, गुजरात : गुजरात विधानसभा के चुनाव को आने में अभी 3-4 महिना का वक्त है जिसे देखते हुए AAP पार्टीने अभी से ही 10 उमीदवारों के नाम घोषित कर भाजपा-कोंग्रेस को कडी टक्कर देने का संदेश भेज दीया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कुछ ही वक्त में गुजरात के तीन दौरे कर चुके है जिससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी पूरे दम खम से लडनेवाली है दुसरी तरफ देखें तो गुजरात पर राज करनेवाली भाजपा हँमेशा चुनावों के मोड ही में होती है और कोंग्रेस तो सुस्त ही रहती है जैसा कि अक्सर देखा गया है।
गुजरात AAP के प्रमुख गोपाल इटालिया ने आज एक प्रेस वार्तालाप में कहा कि “गुजरात के चुनावी इतिहास में पहली बार अेसा हो रहा है के कोई पार्टी चुनाव आने के 3-4 महिने पहले ही अपने उमीदवारों के नाम घोषित करे। इटालिया ने 10 उमीदवारों के नाम घोषित कीये है जिनके नाम है दियोदर से भेमाभाई चौधरी, सोमनाथ से जगमल वाला, छोटा उदेपुर से अर्जुन राठवा, बेचराजी से सागर रबारी, राजकोट रूरल से वशराम सागठिया, कामरेज से राम धडूक, राजकोट साउथ से शीवलाल बरासीया, गारियाधार से सुधीर वाघानी, बारडोली से राजेन्द्र सोलंकी और नरोडा से ओमप्रकाश तिवारी। “
