वलसाड, गुजरात : गुजरात में MD ड्रग्स के फैले जाल को तोडने के DGP आशिष भाटीया के आदेश के बाद पुलीस की सारी एजन्सीयाँ राज्य के अंदर और बाहर इस बदी के कारोबार को रोकने के लिए काम पर लग गई है। आज ATS के पुलीस इन्सपेक्टर वाय.एम.गोहिल और ASI प्रकाश पाटील को मीली MD ड्रग्स की हेराफेरी की खबर के बाद 27,46,300 रुपये की 274.63 ग्राम MD के साथ 2 भरुच के 1 सुरत और 1 मुँबई के कुल 4 लोगों को गुजरात ATS ने दबोच लीया।
गुजरात ATS की टीम वलसाड के भीलाड ब्रीज से करीब मुँबइ की और जानेवालें सर्विस रोड पर वॉच में थी तब राधे काठीयावाडी होटल के पास भरुच की नेशनल पार्क सोसायटी के तौसीफ पटेल, सीराज सनवी और सुरत के EWS क्वार्टर्स के याहीया पटेल और मो.अशरफ खान के पास से बगैर परमीशन की MD ड्रग्स के मीली जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लीया गया। मुजरिमों की प्रारंभिक पूछताछ में ATS को पता चला है कि महाराष्ट्र से साउथ गुजरात MD ड्रग्स बेचनें के लिए लाया गया था इस लिए इन चार लोगों पर ATS में मामला दर्ज कर कानुनी कार्रवाई शुरु की गई है।