CID क्राइमने हनीफ दाढीकी हत्या मामलेमें पुत्र सोएबको नार्को टेस्ट की नोटीस दी

0
3044
सोएब शेख के फेसबुक से ली गई तसवीर

अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद के जमालपुर के उँटवाली चाली चौराहे पर करीब 4 साल पहले 2016 में सामाजिक एवम राजकीय कार्यकर हनीफ शेख उर्फ दाढी पर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरींग की थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

हनीफ दाढी की हत्या की जाँच उस वक्त क्राईम ब्राँच ने की थी लेकिन गुन्हागारों का कोई सुराग नहीं मील पाया था, इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए गुजरात के पूर्व डीजीपी श्री शिवानंद झा ने भी बहुत कोशीश की थी।

अब गुजरात CID क्राइम ने हनीफ दाढी के पुत्र सोएब शेख को नार्को टेस्ट के लिए नोटीस दी है क्युँकि उन्हें शक है कि ये हत्या में कोई पारिवारिक एँगल भी हो सकता है चाहे वो कोई पैसों का मामला हो या फिर प्रोपर्टी का। CID क्राइम ने सोएब शेख को दी गई नोटीस में 9 से 13 नवम्बर के बीच नार्को टेस्ट करने को कहा है। अहमदाबाद के पूरे मुस्लीम समाज में ईस हत्या को ले कर उत्सुक्ता है कि आखिर कीसने हनीफ शेख का कत्ल किया और करवाया।