अहमदाबाद में धडल्ले से MD ड्रग्स बेचनेवालों की धडकनें अब हो गई है तेज

अहमदाबाद, गुजरात : कहते है कि अगर पुलीस किसी भी गैरकानुनी काम को रोकना चाहे तो कुछ ही वक्त में मुमकिन हो सकता है फिर मुजरिम चाहे जितना शातिर हो वो बच नहीं सकता। अहमदाबाद शहर के कई ईलाकों में बेची जानेवाली MD ड्रग्स के छोटे-छोटे पेडलर्स पकडे जाने के बाद अब पुलीस ईस काले कारोबार में शामिल मगरमच्छों को ढुँढ कर सलाखों के पीछे भेज रही है जहाँ उन सारे नशे के सोदागरों को सालों रहना पडेगा।

अहमदाबाद पुलीस आयुक्त श्री संजय श्रीवास्तव एवम् क्राईम ब्राँच के अतिरिक्त पुलीस आयुक्त श्री प्रेमवीरसिंघ ओर उप पुलीस आयुक्त श्री चैतन्य मांडलिक द्वारा क्राईम ब्राँच को शहर में MD ड्रग्स के बडे सप्लायरों को पकडने के दिये गये आदेश के बाद से पुलीस एक के बाद एक तमाम मुजरिमों को जेल भेज रही है जिसमें आज इक ओर आरोपी शाहीद उर्फ राजा बिल्ली एवम् फैसल शेख को करीब दो लाख के 19.900 ग्राम MD ड्रग्स के साथ परीमल गार्डन के करीब फूटपाथ से रंगे हाथों पकड लीया गया है।

क्राईम ब्रांच के पुलीस इन्सपेक्टर डी.बी.बारड , सब ईन्सपेक्टर एम.एच.शिनोल, सब ईन्सपेक्टर एस.बी.पटेल को गुप्त सुचना मीलने के बाद एलीसब्रिज के पंचवटी की ओर जानेवाले रास्ते पर अपने दु पहैया वहान पर ड्रग्स की डीलीवरी देने आये फैसल शेख को ओर लेने आये राजा बिल्ली को रंगे हाथ पकड लीया गया। क्राईम ब्राँच की गिरफ्त में आये राजा और फैसल पीछले तीन साल से दानीलीमडा इलाके के शाबासखान उर्फ टीपुखान पठान से MD ड्रग्स ले कर पेडलर के तौर पर काम कर रहे थे। आज भी फैसल टीपुखान से ही MD ड्रग्स ले कर राजा बिल्ली को देने आया था।

क्राईम ब्राँच अब इन दोनों पेडलरो को MD ड्रग्स सप्लाय करनेवालें शाबासखान ओर उसके पास काम कर रहे अन्य पेडलरों की जाँच में जूट गई है ओर इसमें आनेवाले समय में कई ओर पेडलरों के नाम भी खुल सकते है।