इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के मुहर्रम पर्व के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर पहुँचे।
प्रधानमंत्री ने वहाँ कहा कि “बोहरा समाज के साथ मेरा भी रिश्ता बहुत ही पुराना है। मेरा सौभाग्य है कि आपका स्नेह मुझ पर हमेशा रहा। गुजरात का शायद ही कोई गांव हो जहां बोहरा व्यापारी नहीं मिलता हो। मैं जब मुख्यमंत्री था तब कदम-कदम पर बोहरा समाज ने साथ दिया।आपका यही अपनापन मुझे आज यहां खींच लाया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मुहर्रम में हुई पैग़म्बरसाहब के नवासे की शहादत पर बोलते हुए कहा कि “इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने अपने जीवन में उतारा है और दुनिया तक उनका पैगाम पहुंचाया है। इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए थे।उन्होंने अन्याय, अहंकार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की थी। उनकी ये सीख जितनी तब महत्वपूर्ण थी उससे अधिक आज की दुनिया के लिए ये अहम है।”