हैदराबाद, तैलंगाना : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जंग में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल ईन्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उतरते ही राजनैतिक पार्टीओं में मुस्लिम वोटों को ले कर हलचल मची हुई है। चुनावों से पहलें सारे वॉटर्स को अपनी तरफ खेंचने के लिए ओर सोशल नेटवर्क पर विरोधी पार्टीओं की ओर उनके नेताओँ की छवि को नुकशान पहुँचाने का काम चल रहा है।
ताजा मामला तैलंगाना के हैदराबाद से सामने आया है जहाँ के खलील अहमद नामके शख्स ने कुछ दीन पहलें अपने फेसबुक पेज से असदुद्दीन ओवैसी की RSS के मुखिया मोहन भागवत के साथ बैठे हुए इक फोटोशोप की हुई तस्वीर वाईरल की जिससे देश के मुस्लिम वॉटर्स का ओवैसी पर से भरोसे को कम कीया जायें ओर उत्तरप्रदेश के मुसलमानों को AIMIM की तरफ ढलने से रोका जायें।
AIMIM के कार्यकर्ताओँ को जब ओवैसी की एडीट की हुई तस्वीर के बारे में पता चला तो फौरन तेलंगाना के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। हैदराबाद के साईबर क्राईम थाने में AIMIM नेता शेख मोईनुद्दीन अबरार ने भी शिकायत दर्ज करवाई ओर पुलीस को सबूत के तौर पर इक तस्वीर दी जिसमें RSS मुखिया भागवत के साथ मुलायमसिंघ यादव बैठे हुए है जिनकी जगह फोटोशोप की मदद से ओवैसी की तस्वीर लगा कर उसे सोशल नेटवर्क पर वाईरल कीया गया था।
हैदराबाद पुलीस ने इस मामले में सोमवार को खलील अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार कीया है और उस पर IT एक्ट की अलग-अलग धाराओँ के तहर मुकदमा दर्ज कीया है।