“ड्रग्स अवेरनेस सेमिनार” के अंत में ड्रग्स के खिलाफ युवाओंको शपथ दीलाई गई
अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद के पुलीस आयुक्त श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा शहरमें फैली ड्रग्स की बदी दूर करने के लिय़े पुलीस को सूचित किये जाने के बाद से क्राईम ब्राँच का SOG विभाग शहर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि लोग ओर खास कर युवा ड्रग्स एवम नारकोटिक्स के सभी जानलेवा पदार्थों के सेवन से बचें।

भारत की आजादी को 75 साल पूर्ण होने पर देश के लोगों, संस्कृति ओर उपलब्धिओं के भव्य इतिहास को उजागर करने के लिय़े “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है जिसके तहत DCP SOG श्री जे.वी.वाला, SOG PSI एस.यु.ठाकोर, SOG टेक्नीकल PSI एच.जी.पटेल ओर SOG पुलीस महकमे के पुलीसकर्मीओंने सिल्वर ऑक युनिवर्सिटी, गोता के साथ मीलकर “ड्रग्स अवेरनेस सेमिनार” आयोजित कीया।

SOG के इस “ड्रग्स अवेरनेस सेमिनार” में DCP जे.वी.वाला साहब, “हाइ ऑन लाईफ” NGO के कृणाल शाह एवम मनोचिकित्सक डॉ. यात्री पटेलने युवाओंको संबोधित कीया ओर उन्हें ड्रग्स के नुकशान से सूचित कर जागृत किया। इस कार्यक्रम के अंत में ड्रग्स या अन्य किसी भी प्रकार के नशीलें पदार्थों के खिलाफ में युवाओंको शपथ भी दीलाई गई।