अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद शहर पुलीस द्वारा युवाओं को MD ड्रग्स के जाल से बचानें के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलीस की एजन्सीयाँ अलग-अलग इलाकों में वॉच जमाये हुए है जिसकी वजह से ड्रग्स का कारोबार चलानेवालें ओर कई पेडलर्स आज हवालात में है।
MD ड्रग्स के काले कारोबार को नाबूद करने के पुलीस आयुक्त के हुकम के बाद शहर की SOG पुलीस भी ACP बी.सी.सोलंकी के सुपरविजन एवम मार्गदर्शन में कार्यरत है। ताजा मामले में SOG PI के.बी.राजवी की स्कवॉड के सब इन्सपेक्टर एम.एल.सोलंकी अपनी टीम के साथ सारंगपुर ब्रीज कॉर्नर के कामदार मेदान के करीब पेट्रोलिंग में थे तब उन्हें मखबिर से मीली खबर के बाद मारूति सुजुकी बलेनो कार से करीब रू.19,25,700 की MD बरामद हुई।
SOG नें इस ड्रग्स के साथ शाहपुर मे रहनेवालें परवेज शेख, मजहरखान पठान, साजीद मलेक, इमरान पटेल और मोईनुद्दीन कागजी को गिरफ्तार कीया है। पुलीस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परवेज शेख पीछले चार महिने से ये कारोबार कर रहा था। फिलहाल SOG नें NDPS की धारा 8(सी), 21(सी), 29 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामलें की जांच सब इन्सपेक्टर एस.यु.ठाकोर को सोंपी है।