कालुपुर ईलाके की हिस्ट्रीशीटर महिला अमीना डॉन और उसके पंटर समीरुद्दीन बॉन्ड के पास से 3 लाख की MD ड्रग्स बरामद

अहमदाबाद, गुजरात : पूरे गुजरात में जिस तरह से ड्रग्स बरामद हो रही है उससे लग तो यही रहा है कि अब राज्य पुरानें पंजाब जैसा बन रहा है जहाँ युवाओं को नशे ने बरबाद कर दीया था। गुजरात पुलीस के मुखिया DGP श्री आशिष भाटीया अपने महेकमे के अधिकारीओं के साथ मील कर हर तरह के ड्रग्स कारोबारीयों को ढूँढ कर इस काले कारोबार को रोकने की कोशिश भी कर रहे है।

अहमदाबाद के पुलीस आयुक्त श्री संजय श्रीवास्तवने भी शहर के सारे पुलीस थानों ओर क्राईम एजन्सीओं को MD, कोकेईन और गांजा जैसे नशीले पदार्थ बेच रहे लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दीया है जिसके बाद से अहमदाबाद क्राईम ब्राँच ओर SOG क्राईम लगातार अेसे गुन्हागारों को रंगे हाथ पकड रही है जो कई वक्त से ड्रग्स का रेकेट तो चला रहे थे लेकिन पुलीस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे।

अहमदाबाद SOG के ACP श्री बी.सी.सोलंकी की सुचना के तहत काम कर रहे पुलीस ईन्सपेक्टर एस.ए.गोहिल की स्कवॉड के PSI जे.बी.देसाई ओर उनके स्टाफ के हे.कॉ विजेन्द्रभाई, हे.कॉ बाबुभाई, पु.कॉ मनोजसिंघ, पु.कॉ जयपालसिंघ एवम् पु.कॉ परेशभाई को मीली गुप्त सुचना के बाद शहर के कालुपुर ईलाके से हिस्ट्रीशीटर अमीना डॉन एवम् उसके पंटर समीरुद्दीन बॉन्ड को 31.310 ग्राम वजन की MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कीया गया जिसकी बाजार किमत करीब 3,13,100 रुपये जितनी बनती है। यह दोनों आरोपीओं के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(सी), 21(सी) एवम् 29 के तहत मामला दर्ज कीया गया है ओर मामले की ज्यादा जाँच PSI एम.एल.सोलंकी चला रहे है।

तीन लाख के ड्रग्स के साथ पकडी गई अमीना डॉन के खिलाफ दरियापुर थाने में 6 गुनाह दर्ज है जबकि 2002 की साल में शहर क्राईम ब्राँच द्वारा NDPS ही के मामले में भी पकडा गया था ओर मामले में न्यायालय ने उसे 10 साल की सजा भी की थी जो 2011 की साल में पुरी करने के बाद वो जेल से रिहा हुई थी। अमीना के साथ गिरफ्तार हुआ समीरुद्दीन बॉन्ड भी कारंज पुलीस थाने में MD ड्रग्स के इक मामले में एवम् चेन स्नेचींग समेत अन्य 30 मामलो में गिरफ्तार हो चुका है।