MD ड्रग्स की लत लगनें से सुखी घरोंकी औरतें बन रही है पेडलर, छोटी मछलीयाँ फंस रही है मगरमच्छ है पुलीस की पहुँच से बाहर

अहमदाबाद, गुजरात : शहर पुलीस की एजन्सीयाँ पुलीस आयुक्त संजय श्रीवास्तव के धडल्ले से बीक रहे ड्रग्स को रोकने के आदेश के बाद अपनी तरफ से तमाम मुमकिन कोशिशें कर रही है लेकिन गुनाहगार थमने का नाम नहीं ले रहे है।

SOG क्राइम ब्रांचके DCP जे.वी.वाला अपने महेकमें को लगातार MD ड्रग्स के पेडलर्स को पकडने के लिये प्रोत्साहित कर रहे है लेकिन ड्रग्स माफिया ने पूरे शहर में अपना जाल बीछा लिया है खास कर SG हाईवे पर अमीर घर के लडके और पुरूषों को ड्रग्स का आदी बनाया जा रहा है। अब इस जाल में संपन्न परिवार की लडकीयाँ और महिलायें भी फँस चुकी है। सूत्रो से मीली खबर के मुताबिक ड्रग्स बेचनेवालें शहर के पोश ईलाके की महिलाओं को पहलें मुफ्त में MD देते है फिर उसके बाद उन्हें आदी बनाकर अपना काला कारोबार चला रहे है।

SOG क्राईम के PI एस.ए.गोहिल अपनी स्कवॉड के PSI पी.आर.बांगा की टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे उस वक्त खबरी से मीली सूचना के बाद SG हाईवे के लोट्स टेम्पल की करीब खडी मारूति सुजुकी बलेनो कार से 15.570 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुआ जिसकी बाजार किमत करीब 1,55,700 रूपये के करीब है। SOG क्राईम ने मौके से 33 वर्षीय महिला हरप्रीत कौर को गिरफ्तार किया जिसके पास से यह ड्रग्स मीली है। शहर के चांदखेडा के त्रागड की यह महिला संपन्न परिवार से है और अमृतसर,पंजाब की मूलनिवासी है। पुलीस को उसने बताया है कि यह ड्रग्स वे रखियाल इलाके में रहनेवाले अपने पुरूष मित्र शाद राजपूत से लाई है। SOGने हरप्रीत कौर के खिलाफ ध एनडीपीएस एक्ट धारा 8(सी), 21(सी) एवम् 29 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की ज्यादा तफ्तीश शुरू की है।