latest-news-ahmedabad-sog-drug-device-kit-news5

अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद में ड्रग्स के फैले मायाजाल को नाबूद करने के पुलीस आयुक्त श्री संजय श्रीवास्तव एवम् अधिक पुलीस आयुक्त क्राईम ब्राँच श्री प्रेमवीरसिंह ओर नायब पुलीस आयुक्त SOG श्री जयराजसिंह वालाके आदेश के बाद शहर की SOG क्राईम मुस्तैद हो गई है।

सहायक पुलीस आयुक्त SOG श्री बी.सी.सोलंकी की निगरानी में रथयात्रा के दौरान एजन्सीनें शांति बहाल रहे ओर ड्रग्स लेनेवालें लोगों को पकडा जा सके इस लिए पहेली बार “ड्रग्स डिवाइस किट” (Drugs Device Kit) का इस्तेमाल शुरु किया है जिसकी मदद से नार्कोटिक्स ड्रग्स लेनेवालों की फौरन पहेचान की जा सकेगी। इस डिवाइस का पूरा नाम “Multi-Drug Multi-Line Twist Screen Test Device”(oral fluid) है जो मल्टीपल ड्ग्स का क्वॉलीटेटीव डिटेक्शन करता है।

news5-hindi-news-breaking-news-hindi-ahmedabad-SOG-crime-tested-drugs-device-kit

ड्रग्स डिवाइस किट (Drugs Device Kit)

कैसे करता है यह डिवाइस काम जानें ;

सेम्पल क्लेकटरसे ड्रग्स लेनेंवालें के मुँह से स्पोंजके जरिए लाडके साथ प्रवाही ले कर उसे डिवाइस के क्लेकशन चेम्बरमें सेट कीया जाता है फिर 9 मिनट के बाद उसका परिणाम आता है। मुँह से लिये गये प्रवाही में अगर ड्रग्स होगा तो वो डिवाइस के एन्टी बॉडी के साथ मिलकर आगे की ओर नहीं बढेगा जबकि ड्रग्स के ना होने पर दुसरा प्रवाही ‘केपीलरी एक्शन’ के सिध्धांतके तहत आगे बढेगा ओर लाईन के रुप में डिवाइस पर नजर आयेगा।

अहमदाबाद SOG क्राईम फिलहाल शहर के अलग-अलग इलाकों में एवम् रथयात्रा के रूट पर इस ड्रग्स डिवाइस की मदद से लोगोंकी जाँच कर रही है। आज तक शहर के जमालपुर, शाहपुर, दरियापुर ओर कालुपुर इलाकों में 10 कीट की जाँच में 1 कीट का नतीजा पोझीटीव मीला है।