अहमदाबाद, गुजरात : गुजरात में ओर खास कर शहर अहमदाबाद में परदेश जाने की चाहत कुछ लोगों में इतनी है कि वे पैसों को पानी की तरह बहा कर या तो गैरकानुनी तौर पर डॉक्युमेन्ट्स बना कर वीजा के लिये आवेदन करते है। नकली पेपर्स बनाने के लिय़े एजन्ट्स लोगों से बहुत पैसे भी वसुलते है चाहे वीजा लगे या ना लगे।
अहमदाबाद SOG के ACP श्री बी.सी.सोलंकी के सुपरविजन में PI पी.एम.गामित को मीली नकली वीजा डॉक्युमेन्ट्स बनानेवाले गिरोह की खुफीया खबर के बाद PI वाय.जे.राठोर के मार्गदर्शन में SOG की टीमने शहर के दिल्ली दरवाजा ईलाके के बीजी टावर्स की “कोष्टि एसोसीएट” नामक ओफिस में छापा मारा। जहाँ से सुर्यप्रकाश कोष्टि, अभिषेक कोष्टि, निशिथ कोष्टि, जयेश कोष्टि एवम् उदयप्रकाश चेलुवय्या नामक लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह परदेश जानेवालें लोगों की फाईल्स में अगर कोई डॉक्युमेन्ट कम होता तो उसे अपने हाथ से कम्प्युटर पर उस नकली पेपर को बनाते थे ओर फिर उस पर नकली स्टेम्प लगा कर नकली दस्तखत भी करते थे। SOG ने DCB क्राईम ब्रांच प्रभाग में IPC की धारा 406, 420, 465, 467, 471 एवम् 114 के तहत मामला दर्ज कर ज्यादा तफ्तीश शुरु कर दी है।
नकली वीजा डॉक्युमेन्ट्स बनानेवाले गिरोह को पकडने में SOG क्राईम ब्राँच के ASI अनुपसिंघ, ASI धर्मेन्द्रसिंघ, हे.कॉ कमलेशकुमार, हे.कॉ महेन्द्रसिंघ, हे.कॉ भाग्यदीप, हे.कॉ जयेन्द्रसिंघ, हे.कॉ लियाकतअली, हे.कॉ गजेन्द्रसिंघ, हे.कॉ सुभाषचंद्र, हे.कॉ विजयसिंघ, हे.कॉ हरपालसिंघ, हे.कॉ मुकेशभाई, पु.कॉ घनश्यामभाई, पु.कॉ किशोरदान एवम् लोकरक्षक प्रणयसिंघ ने अपना प्रशंसनीय योगदान दीया।