लंदन : पूरी दुनिया में ईस वक्त दो तरह के लोग है इक है नफरत की खेती करने वालें तो दुसरे है प्यार ओर अमन बांटने वालें। UK में कुछ नफरत की फितरत रखने वाले लोग मुस्लिमों के खिलाफ ब्रीटीशर्स अवाम में एक पर्चा बांट रहे है। लंदन शहर में बांटे जा रहे इस पर्चे में 3 अप्रेल मंगलवार को एक डे मनाने को कहा गया है। इस डे का नाम है “punish a muslim day” मतलब इस दिन को मनाने के लिए किसी मुस्लिम को सजा देनी होगी। भड़काऊ भाषा में लिखे गए इस पर्चे में इन ‘सजाओं’ के अलग-अलग पॉइंट तय किए गए हैं। पर्चे पर लिखा है, ‘उन्होंने आपको चोट पहुंचाई है। उन्होंने आपके प्रिय लोगों को तकलीफ दी है। आप इसके बारे में क्या कर रहे हैं? क्या आप बहुसंख्यक जनता की तरह सिर्फ भेड़ें हैं? भेड़ें सिर्फ हुक्म माना करती हैं। भेड़ें मत बनिए।

हिंसा भड़काने की अपील करने वाले इस पर्चे में किसी मुस्लिम को गाली देने से मार डालने तक के ऑप्शन हैं और पोइंट्स देने का कहा गया है जैसेकि किसी मुस्लिम को गाली दो – 10 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम महिला का हिजाब खींच दो – 25 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम के चेहरे पर एसिड फेंको – 50 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम की पिटाई कर दो – 100 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम को बिजली के झटके देकर या खाल उतारकर टॉर्चर करो – 250 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम को मार डालो (गन से, चाकू से काटकर या गाड़ी से कुचलकर) – 500 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम को जला दो या बम से उड़ा दो – 1000 पॉइंट्स और मक्का पर न्यूक्लियर अटैक कर दो – 2500 पॉइंट्स।

दुसरी तरफ UK के प्यार और अमन पसंद मानवतावादी ब्रीटीशर्स ने भी ईस डे के खिलाफ 3 अप्रेल मंगलवार ही को “Love A Muslim Day” मनाने का आहवान कीया है। और यह लोगों ने भी पोइंट्स तय किए है जैसेकि किसी मुस्लिम के सामने मुश्कुरा दो – 10 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम के लिए केक के साथ कोफी खरीदो – 25 पॉइंट्स, इस दिन किसी मुस्लिम पर रंगबीरंगे फूल फेंको – 50 पॉइंट्स, किसी मुस्लिम को अपने घर बुलाओ – 100 पॉइंट्स, अपने किसी मुस्लिम सहकर्मी के साथ वीकएन्ड पर जाओ – 250 पॉइंट्स, आनेवाले रमजान में किसी मुस्लिम के साथ रोजा खोलने और ईद मनाने पर – 500 पॉइंट्स, ईराक-लीबीया-कश्मीर-यमन-फलस्तिन-म्यानमार एवम सीरिया के मुस्लिमों की मदद के लिए रकम ईकट्ठा करने पर – 1000 पॉइंट्स ओर किसी मुस्लिम फेमीली के लिए हज पैकेज खरीदने पर 2500 पॉइंट्स।