दिल्ली : देश की हिंदूवादी संस्था विश्व हिंद परिषद के कार्याध्यक्ष आलोककुमार ने इक प्रेस रीलीज़ की है जिसमें साउदी अरब द्वारा तबलीग जमाअत पर लगाए गये प्रतिबंध का स्वागत किया है।

VHP ने तबलीग जमाअत को कट्टरपंथ की फ़ैक्टरी बताया है और वैश्विक आतंकवाद का पोषक बताया है।VHP ने कहा है कि दारुल ऊलुम देवबंद तबलीग जमाअत का जन्मदाता है।

VHP ने माँग की है कि;

  1. भारत में तबलिगीयों, तबलीग जमाअत और इजतेमा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
  2. दिल्ली मरकज से ज़ूडें भवन और बैंक खातों को अविलंब सील किया जाए।
  3. इन के आर्थिक स्त्रोतों का पता लगा कर इन्हें बंध कर देना चाहिए।
  4. तबलीग जअत को प्रत्यक्ष या परोक्ष खादपानी देने वाली दारुल ऊलुम देवबंद व PFI जेसी संस्थाओं पर भी नकेल कसी जाए।