अहमदाबाद, गुजरात : शहर में MD ड्रग्स के अवैद्य कारोबार से कई महिलायें भी जूड गई है ओर अहमदाबाद SOGनें भी नशीले पदार्थ के कारोबार में शामिल महिलाओं को जेल भेजने की ठान ली है। अहमदाबाद में पीछले कई समय से MD ड्रग्स का कारोबार करनेवाली या फिर पेडलर के तौर पर काम कर रही महिलाओं पर मामले दर्ज कीये है।
SOG के DCP की सुचना से ड्रग्स के फैले दानव को मीटाने के लिये ACP बी.सी.सोलंकी के सुपरविजनमें कार्यरत PI चिराग गोसाई की टीम के हेड कोन्सटेबल जयेशकुमार को अपने खबरी से मीली गुप्त माहिती की मदद से नाना चिलोडा के शिखर एवन्यु के करीब से मकरबा के काजीम, सरखेज के शब्बीरमीयाँ, गोमतीपुर के नईमुद्दीन एवम् गोमतीपुर की विशाखा उर्फ रीवोल्वर रानी को MD ड्रग्स बेचते हुए मौके पर ही पकड लीया जिसकी बाजार किमत करीब 3 लाख 16 हजार की है ओर वजन 31 ग्राम 640 मिलीग्राम है।
MD ड्रग्स इन चारों अपराधीयों पर डीसीबी पुलीस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कीया गया है ओर PSI झेड.एस.शेख को आगे की जाँच सौंपी गई है।